Best Ergonomic Chairs Under 5000 For Home & Office In 2025

Spread the love

Best Ergonomic Chairs Under 5000 For Home & Office In 2025

इस लेख में हमने आपको 10 ऐसी बेहतरीन Ergonomic Chairs के बारे में बताया है जो लगभग आपको ₹5000 के अन्दर देखने को मिल जाती हैं। और ये सभी 1 से 3 साल की वारंटी के साथ आती हैं, इन सभी चेयर्स से जुड़ी जानकारी आपको नीचे देखने को मिल जाएगी।


1. beAAtho Verona Executive Mesh Office Chair for Home & Office

यह beAAtho की तरफ से आने वाली एक बहुत बेस्ट एर्गोनॉमिक चेयर(Ergonomic Chair) है जो वर्क फ्रॉम होम और ऑफ़िस यूज के लिए बनी है। इसमें आपको ब्रीथेबल मेश(Breathable Mesh ) के साथ एक एर्गोनॉमिक नाइलॉन बैक सपोर्ट मिलती है जो लगभग 90°~135° तक टिल्ट हो जाती है।

और इसके साथ-साथ आपको इसमें एडजस्टेबल हेडरेस्ट(Adjustable Headrest), ट्रेंडी नाइलॉन आर्मरेस्ट(Trendy Nylon Armrest), स्ट्रांग नाइलॉन फ्रेम(Strong Nylon Frame), स्ट्रांग मेटल व्हीलबेस(Strong Metal Wheelbase), कस्टमाइज़ेबल टिल्ट कंट्रोल(Customizable Tilt Control), मोल्डेड फोम सीट(Moulded Foam Seat) और बहुत कुछ मिलता है।

यह चेयर 3 साल की वारंटी के साथ आती है जो BIFMA(Business and Institutional Furniture Manufacturers Association) से सर्टिफाइड है। इसमें आपको 5 से 6 कलर्स देखने को मिल जाते है, और इसकी मौजूदा कीमत मात्र 4,363₹ है। और इसके ये सभी फीचर्स इसको इस लिस्ट की पहली Best Ergonomic Chairs Under 5000 For Home & Office In 2025 चेयर भी बनाते है।


2. ASTRIDE Ace Mid Back Office chair for Work from Home/Study Chair Height Adjustable Revolving Chair

यह ASTRIDE की तरफ से आने वाली चेयर भी आपके लिए एक अच्छा विकलप बन सकती है। अगर मैं इसके फीचर्स(Features) की बात करू तो इसमें आपको एक अच्छा ब्रीथेबल मेश(Breathable mesh) जो 90°~135° तक टिल्ट हो जाएगी, स्मूथ आर्मरेस्ट(Smooth Armrest), स्मूथ रोलर्स(Smooth Rollers) और एडजस्टेबल हाईट लॉक(Adjustable Height Lock) मिलता है।

साथ ही इसमें आपको 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है जो BIFMA सर्टिफाइड है। इसका फ्रेम मैटेरियल(Frame Material) पॉलीप्रोपाइलीन(Polypropylene) से बना है, जिस पर आप अधिकतम 100 किलोग्राम तक का वजन डाल सकते है। इसकी मौजूदा कीमत मात्र 2,899₹ है।


3. CELLBELL Desire C104 Mesh Mid Back Ergonomic Office/Home/Study Chair

CELLBELL Desire C104 एक बजट फ्रेंडली(Budget Friendly) एर्गोनॉमिक चेयर है, जिसमे आपको मेटल व्हीलबेस(Metal Wheelbase) के साथ स्ट्रांग ब्रीथेबल मेश(Strong Breathable Mesh) मिलती है। जो अधिकतम 120° तक टिल्ट(Tilt) हो जाती है। और इसमें  आपको मल्टी-लेयर्ड(Multi-Layered Seat) मिलती है, जिस पर आप अधिकतम 105 किलोग्राम तक का वजन डाल सकते हो।

साथ ही यह चेयर 1 साल की वारंटी के साथ आती है। इस चेयर का फ्रेम मैटीरियल(Frame Material) नाइलॉन का है, जो काफी मजबूत माना जाता है। सेलबेल एक काफी अच्छा चेयर ब्रांड भी है, तो इसी के साथ ही यह चेयर भी Best Ergonomic Chairs Under 5000 For Home & Office In 2025 की लिस्ट में शामिल हो जाती है।

इस चेयर के लिए आप आसानी से जा सकते हो। इसकी जो मौजूदा कीमत मात्र 2,898₹ है।


4. Green Soul Seoul 2.0 Office Chair

Green Soul की तरफ आने वाली यह सियोल 2.0(Seoul 2.0) भी Best Ergonomic Chairs Under 5000 For Home & Office In 2025 की केटेगरी में शामिल है। अगर मैं इसके फीचर्स की बात करूं तो इसमें आपको एक बहुत ही अच्छी क्वालिटी का मेटल फ्रेम(Metal Frame) देखने को मिलता है।

इसके साथ ही इसमें आपको डबल ब्रीथेबल मेश(Breathable Mesh) मिलता है, जिससे आपकी बैक लम्बे समय तक कूल और कम्फर्टेबल(Cool & Comfortable) रहेगी। वहीं अगर मैं बात करूं इसके बेस की तो वो भी आपको मेटल का देखने को मिल जाता है। जिसके साथ 50mm ड्यूल कैस्टर व्हील लगे हुए है।

वंही यह 90°~120° टिल्ट(टिल्ट) हो जाती है, इसकी सीट काफ़ी कम्फर्टेबल है जिस पर फाइबर-बेस्ड आर्मरेस्ट लगे है, और इस पर आप लगभग 90 किलोग्राम तक वजन डाल सकते हो और यह 5ft – 5.10ft” तक कि हाइट वालों के लिए सूटेबल रहेगी। इसके साथ ही आपको इसमें 15 मंथस(Months) की वारंटी मिल जाती है। आपको यह चेयर मल्टीकलर्स में देखने को मिल जाएगी। और इसकी मौजूदा कीमत मात्र 3,699₹ है।


5. CELLBELL Desire C104 Mesh High Back Ergonomic Office Chair

ये CELLBELL की चेयर भी Best Ergonomic Chairs Under 5000 की केटेगरी शामिल है, क्योंकि इसमें आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस चेयर में आपको दो सेम मॉडल्स देखने को मिल जाते है, एक मॉडल में आपको मिड बैक(Mid Back) देखने को मिलती है।

वहीं इस मॉडल में आपको हाई बैक(High Back) देखने को मिल जाएगी। अगर बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें भी आपको वही सेम फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो Cellbell Mid-Back में है। लेकिन इसमें आपको 3 साल की वारंटी देखने को मिल जाती है। वहीं CELLBELL Mid-Back में सिर्फ आपको 1 साल की वारंटी ही देखने को मिलेगी। वहीं इसकी मौजूदा कीमत 4,299₹ है।


6. Godrej Interio Vurv Mid Back Fabric Office Arm Chair (Black, Knock Down)

यह चेयर आपको एक क्लासी डिज़ाइन(Classy Design) के साथ देखने को मिल जाएगी। इसमें आपको ब्रॉड मेश बैकरेस्ट(Broad Mesh Backrest) के साथ सेंटर टिल्ट मैकेनिज्म(Centre Tilt Mechanism), कुशंड सीटिंग(Cushioned Seating), एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट(Adjustable Lumbar Support), 360° स्वीवेल(Swivel) जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें आपको सिर्फ 1 साल की वारंटी देखने को मिलती है। इसकी मौजूदा कीमत मात्र 4,490₹ है।

Note: इसकी कीमत आपको कभी-कभी 5000₹ से ज़्यादा भी देखने को मिल जाएगी।


7. Oakcraft Matrix Ergonomic with Height Adjustable Handrest and Locking Mechanism Mesh Office Adjustable Chair

यह Oakcraft की तरफ से आने वाली एक बहतरीन एर्गोनॉमिक चेयर है और यह चेयर आपको हाई लेवल का कम्फ़र्ट प्रदान करती है। वहीं अगर मैं इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स की बात करूं तो इसमें आपको एक अच्छी क्वालिटी का S – शेप्ड मेश बैकरेस्ट(S-shaped Mesh Backrest) के साथ 2D एडजस्टेबल हैंडरेस्ट(Adjustable Handrest), हेडरेस्ट सपोर्ट(Headrest Support), एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट(Adjustable Lumbar Support) और 5 स्मूथ कैस्टर व्हील्स(Caster Wheels) के साथ मेटल बेस मिलता है।

यह चेयर अधिकतम 120 किलोग्राम तक का भार सपोर्ट करती है, और इसका टिल्ट मैकेनिज्म अधिकतम 90°~130° तक मूव हो जाता है। यह चेयर 1 साल की वारंटी के साथ आएगी। इसी के साथ ये सभी फीचर्स इस चेयर को भी Best Ergonomic Chairs Under 5000 की केटेगरी में शामिल करते है। इसकी मौजूदा कीमत आपको मात्र 4,688₹ देखने को मिल जाएगी है।

Note: इस चेयर की कीमत आपको कभी-कभी 5000₹ से ज़्यादा भी देखने को मिल जाएगी।


8. Green Soul Seoul X Office Chair, Mid Back Mesh Ergonomic Home Office Desk Chair

यह Green Soul की तरफ से आने वाली अंडर 5K में एक और अच्छी चेयर है। इस चेयर में भी आपको बहुत अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाएँगे, बात करें इसके मटेरियल(Material) की तो यह आपको प्लास्टिक का देखने को मिलता है।

इसकी डायमेंशंस(Dimensions)(60D x 60W x 109H) है, इसके अलावा आपको इसमें फिक्स्ड आर्मरेस्ट( Fixed Armrest), ब्रीथेबल फैब्रिक मेश(Breathable Fabric Mesh), मौल्डेड फोम सीट(Moulded Foam Seat) और सभी चेयर्स की तरह ही इसमें भी आपको टिल्ट मैकेनिज्म(Tilt Mechanism) जो अपटू 135° तक मूव होता है के साथ 360° स्वीवेल(Swivel) देखने को मिलता है।

यह चेयर अधिकतम 90 किलोग्राम तक का वजन सपोर्ट कर सकती है। इसका बेस आपको मेटल का देखने को मिल जाएगा जिसमें 4 कैस्टर व्हील्स लगे हुए है, और इस चेयर के सभी पार्ट्स BIFMA सर्टिफाइड है। इसके ये सभी फीचर्स इस चेयर को भी Best Ergonomic Chairs Under 5000 की केटेगरी में शामिल करते है।

यह चेयर 5ft – 5ft.10″ तक की हाइट वालों के लिए सूटेबल है। बात करे इसकी कीमत की तो इसकी मौजूदा कीमत मात्र 3,699₹ है।


9. ROSE Mono Mesh Mid-Back Ergonomic Office Chair

Rose की तरफ से आने वाली यह चेयर भी आपके लिए एक अच्छी चॉइस हो सकती है। अगर मैं इसके खास फीचर्स की बात करूं तो आपको इसमें प्रीमियम क्वालिटी फैब्रिक सीट(Premium Quality Fabric Seat), एर्गोनॉमिक डिजाइन विथ लम्बर सपोर्ट(Ergonomic Design With Lumbar Support), व्हील बेस विथ इम्पेकबल स्ट्रेंथ & स्टेबिलिटी(Wheel Base With Impeccable Strength & Stability), ब्लैक कलर नाइलॉन व्हील्स(Black Colour Nylon Wheels) मिलते है।

इसके साथ ही यह चेयर 90°~105° तक टिल्ट हो जाएगी। यह चेयर अधिकतम 90 किलोग्राम तक का वेट सपोर्ट करती है। साथ ही यह चेयर नाइलॉन फ्रेम के साथ आती है। इस चेयर में आपको 1 साल की वारंटी देखने को मिल जाएगी। अगर इसकी मौजूदा किमत की बात करें तो वह मात्र 4,299₹ है।


10. beAAtho Verona Mesh Mid-Back Ergonomic Home Office Chair

बात करें इस चेयर की तो, ये चेयर भी अपने साथ कुछ अच्छे फीचर्स लेकर आती है जैसे कि हैवी ड्यूटी मेटल ब्लैक कोटेड बेस(Metal Black Coated Base), नाइलॉन फ्रेम(Nylon Frame), टिल्ट अपटू(Tilt upto) 90°~135°, एर्गोनॉमिक बैकरेस्ट(Ergonomic Backrest), 360° स्वीवेल(Swivel), मौल्डेड फोम सीट(Moulded Foam Seat) आदि।

वहीं यह चेयर अधिकतम 110 किलोग्राम तक का वजन सपोर्ट करती है। इस चेयर पर आपको 3 साल की वारंटी मिल जाएगी साथ ही यह चेयर आपको मल्टीकलर में देखने को मिलती है। इसके सभी पार्ट्स BIFMA सर्टिफाइड भी है। अगर इसकी मौजूदा किमत की बात करें तो यह आपको मात्र 3,394₹ देखने को मिलती है। और इसके ये सभी फीचर्स इस चेयर को भी Best Ergonomic Chairs Under 5000 For Home & Office In 2025 की केटेगरी में शामिल करते है।

निष्कर्ष- अगर आप पूरे दिन कम्प्यूटर पर काम करते हैं या लम्बे समय तक बैठते हैं, तो आप एक अच्छी Ergonomic Chair में आप निवेश कर सकते हैं, क्योंकि ये चेयर्स लम्बे समय तक बैठने पर कमर और शरीर दोनों को आराम देने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। जोकि ये आपकी सेहत के लिए फायदेमंद रहेगी। सही चेयर चुनकर आप अपने काम को और भी आरामदायक और प्रभावी बना सकते हैं।

 


Spread the love
Exit mobile version