Bihar Home Guard Vacancy 2025 | Salary | Physical Date

Bihar Home Guard Vacancy 2025 | Salary | Physical Date | Documents | Important Dates

Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार में होमगार्ड के काम करे के चाहत युवक-युवती लोग खातिर बड़ी खबर, बिहार गृह रक्षक विभाग ने मांगे 15,000 पदों पर आवेदन, आवेदन ऑनलाइन माध्यम से दिनांक 27-03-2025 से 16-04-2025 तक होंगे। अगर आपकी उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है साथ ही आपने बिहार से 12वीं पास की है तो आप इस होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस वेकन्सी के लिए आवेदन शुल्क SC/ST/महिला के लिए 100 रुपये और UR/OBC/EWS/थर्ड जेंडर के लिए 200 रुपये रखा गया है। आगे हम आपको इस वेकन्सी से जुड़ी ओर जानकारी देंगे तो कृप्या पूरा पढ़े।

पोस्ट की सामान्य जानकारी
पोस्ट का नामBihar Home Guard Vacancy 2025 | Salary | Physical Date
लिखने का उद्देश्यबिहार गृह रक्षक विभाग द्वार मांगे 15,000 पदों पर आवेदन हेतु।
पोस्ट का प्रकारनौकरी अपडेट
Bihar Home Guard Vacancy 2025: Important Dates
भर्ती का नामबिहार स्वयंसेवी गृह रक्षक भर्ती 2025
कुल रिक्तियां15,000
आवेदन दिनांक27-03-2025
अन्तिम आवेदन दिनांक16-04-2025
योग्यता12वीं पास
आयु सीमा19 वर्ष से 40 वर्ष
आवेदन करने का माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटonlinebhg.bihar.gov.in
आधिकारिक सूचनाक्लिक करें
वेतन20,200/- रुपये 
Bihar Home Guard Recruitment 2025: सैलरी एवं अन्य सुविधाएं

बिहार होमगार्ड में लगने के बाद आपको वेतन स्तर-3 के अंतर्गत 20,200/- रुपये प्रति महीना मिलेंगे। इस मासिक भत्ते के साथ आपको सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके अलावा अगर आप अतिरिक्त समय काम करेंगे तो उसके लिए आपको 650/- रुपये वेतन अलग से दिया जाएगा।

बिहार होमगार्ड वेकन्सी 2025सैलरी विवरण
पे लेवल3
अधिकतम सैलरी20,200/- रुपये 
ग्रेड पे2,000/- रुपये 
मूल सैलरी 5,200/- रुपये 
ओवर टाइम सैलरी 650/- रुपये प्रतिदिन 
Bihar Home Guard bharti 2025: पदों का विवरण
श्रेणी पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)1495
अनुसूचित जाति (SC)2399
अनुसूचित जनजाति (ST)159
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)2694
पिछड़ा वर्ग (BC)1800
पिछड़े वर्गों की महिला (OBC-F)447
गैर अनारक्षित (Non-UR)6006
कुल पद 15,000
Bihar Home Guard 2025: Physical Date & Eligibility Criteria

सूत्रों के अनुसार बिहार होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा आगामी महीनों में हो सकती है।

पुरुषमहिला
  • 6 मिनट के अंदर आपको 1600 मीटर के दौड़ पूरी करनी है।
  • ऊँची कूद 5 फिट – पूरे 5 अंक 
  • लंबी कूद 16 फिट से अधिक – पूरे 5 अंक
  • गोला फेंक (16 पौंड = 7.25 Kg) 20 फिट से अधिक – पूरे 05 अंक
  • 5 मिनट के अंदर आपको 800 मीटर के दौड़ पूरी करनी है।
  • ऊँची कूद 4 फिट – पूरे 5 अंक 
  • लंबी कूद 13 फिट से अधिक – पूरे 5 अंक
  • गोला फेंक (12 पौंड = 5.44 Kg) 14 फिट से अधिक – पूरे 05 अंक
Bihar Home Guard 2025 Educational Qualification: शैक्षिक अर्हता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं (इंटरमीडिएट) या इसके समकक्ष शैक्षिक अर्हता होना अनिवार्य है।

Bihar Home Guard 2025 Required Documents: आवश्यक दस्तावेज
  • पर्सनल मोबाइल नंबर
  • पर्सनल ईमेल आईडी
  • उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र (10th & 12th Marksheet)
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्पोर्ट्स प्रमाण पत्र (अगर हो)
  • स्थाई प्रमाण पत्र
Bihar Home Guard 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया

बिहार होमगार्ड भर्ती में सिलेक्शन के लिए आपको चार चरणों से गुजरना पड़ेगा जिसमें आपको (1) शारीरिक दक्षता परीक्षा PET/PST (2) 100 अंकों की लिखित परीक्षा (3) मेडिकल टेस्ट और (4) दस्तावेज सत्यापन पास करना होगा।

Bihar Home Guard 2025 Syllabus

लिखित परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको सामान्य ज्ञान, सामयिकी (Current Affairs), सामान्य विज्ञान, तार्किक प्रश्न (Reasoning), सामान्य गणित आदि विषय को अच्छे कवर करना पड़ेगा।

How To Apply Bihar Home Guard 2025

1. पहले आपको बिहार बोर्ड की official वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर चले जाना है।

2. नये आवेदक  ‘Apply’ बटन पर क्लिक करें 

3. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपनी सामान्य जानकारी जैसे अपना नाम, लिंग, पिता का नाम, माता का नाम, स्थाई पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर अपने सभी आवश्यक दस्तावेज पीडीएफ बनाकर अपलोड करने होंगे।

4. आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर ‘Login’ पर क्लिक कर अपने आवेदन फॉर्म को आगे भरना चालू करें।

5. फॉर्म में सभी Details भरने के बाद आप आवेदन फीस जमा कर सकते हैं। और फिर अपना आवेदन पत्र प्रिंट कर सकते हैं।

Bihar Home Guard 2025 Recruitment FAQ’s

Q.1 बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 सैलरी क्या है?

इसमें सिलेक्शन होने के बाद आपको प्रति माह 20,200/- रुपये मिलेंगे।

Q.2 बिहार होमगार्ड वेकन्सी 2025 में फिजिकल कितने नंबर का होगा?

इस भर्ती में कुल 15 अंकों का फिजिकल होगा।

Q.3 बिहार होमगार्ड वेकन्सी 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

बिहार होमगार्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 है।

अस्वीकरण

यह पोस्ट ‘Bihar Home Guard Vacancy 2025 | Salary | Physical Date’ के बारे में जानकारी प्रदान करती है, हमने इस पोस्ट में सभी जानकारी के सटीकता और स्पष्टता बनाई रखी है, लेकिन इसकी पुष्टि करना आपकी जिम्मेदारी है। बिहार होमगार्ड वेकन्सी 2025 से जुड़ी ओर अधिक जानकारी चाहिए तो आप ऑफिसियल साईट onlinebhg.bihar.gov.in पर जा सकते हैं। यह पोस्ट पसंद आए तो इसको शेयर जरूर करें।

Read More

Leave a Comment