Best 10 Coding Course Fees In India

Best 10 Coding Course Fees In India

Best 10 Coding Course Fees In India: हेलो दोस्तों, क्या आप कोडिंग सिखकर एक अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं? क्या आपको भी वेब डेवलपर, डेटा साइंटिस्ट और सॉफ्टवेर इंजीनियर बनना चाहते है, लेकिन सही कोर्सेज़ मालूम नहीं है। तो बेफिक्र हो जाओ क्योंकि आज में आपको Best 10 Coding Course Fees In India के बारे में बताने जा रहा हूँ। इन कोर्स को करके आप अपनी ड्रीम जॉब हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको इंडिया के बेस्ट 10 कोडिंग कोर्स और उनकी फीस के बारे में बताऊंगा, जिन्हें करने के बाद आप एक अच्छे कोडर बन सकते हो। तो चलिए बिना किसी देरी के शूरू करते हैं।

कोडिंग का क्या काम होता है?

कोडिंग एक ऐसा जरिया है, जिसमें आप कंप्यूटर को कमांड देकर विभिन्न भाषाओं का इस्तेमाल करके कई तरह की वेबसाइट, गेम्स, और एप्लीकेशन का निर्माण कर उनसे पैसे कमा सकते हैं।

कोडिंग कोर्स सीखने के विकल्प

आपके पास इन कोडिंग कोर्स को सीखने के लिए फिलहाल दो विकल्प मौजूद है:

1.ऑनलाइन: किसी भी समय, किसी भी स्थान पर आप ऑनलाइन माध्यम से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के कोई भी कोडिंग कोर्स सिख सकते हैं। यहाँ सभी प्रक्रिया बहुत साधारण होती है जैसे कोई भी कोडिंग कोर्स चुनें और UPI माध्यम से पेमेंट कर उसको जॉइन कर लें और समय सारणी के हिसाब से अपनी क्लास दें।

2.ऑफलाइन: इस माध्यम से कोडिंग सीखने के लिए आपको ख़ुद किसी कोडिंग सिखाने वाले संस्थान को जॉइन कर डेली उस संस्थान में जाकर कोचिंग लेनी पड़ेगी।

यह भी पढ़े- Beginner Coding Kaise Sikhe?

Coding Course को चुनते समय इन जरूरी बातों को ध्यान में रखें
  • किसी संस्थान में ऑनलाइन या ऑफलाइन कोडिंग कोर्स सीखने से पहले उस संस्थान जांच कर लें। कि वो संस्थान प्रतिष्ठित है या नहीं।
  • कोर्स की फीस और समय अवधि देखें।
  • कोर्स जॉइन करने से पहले देखें कि उसमें आपका करियर बन सकता है या नहीं।
  • सबसे अन्तिम देखें कि उस कोर्स के ज़रिए आप किन-किन कोडिंग प्रोफाइल नौकरियों के लिए मान्य हैं।
Best 10 Coding Course Fees In India

हमने आपके लिए इंडिया के बेस्ट 10 ऑनलाइन और ऑफलाइन कोडिंग कोर्सेज़ और उनकी फीस की लिस्ट तैयार की है जिसके बारे में मैंने आपको नीचे बताया है: 

Course Name Course Fees Coures Links
Sigma 7.0 (Complete DSA + Web Development)₹8,999 (₹374/Month)Learn More
Full-Stack Development with GenAI Honours Program₹1,10,000 + 18% GSTLearn More
Google Data Analytics Professional Certificate Program₹3,659 (₹610/Month, Min 6 Month)Learn More
Diploma in Programing/Diploma in Data Science (IIT Madras)₹70,500 (8 Months)Learn More
Advanced Generative AI Certificate Course₹1,06,000Learn More
Google UX Design Professional Certificate Program₹3,659 (₹610/Month, 6 Months)Learn More
Deep Learning Specialization₹12,806 (₹2,134/Month, 6 Months)Learn More
Professional Certificate Program in Cloud Computing & DevOps (IIT Kanpur)₹1,49,999 + GSTLearn More
IBM iOS and Android Mobile App Developer Professional Certificate Program₹12,806 (₹2,134/Month, 6 Months)Learn More
Meta-Frontend Development Professional Certificate Program₹5,122 (₹854/Month, 6 Months)Learn More
Last Update: 29 March 2025
निष्कर्ष

बढ़ते समय के साथ देश-दुनिया में कोडिंग डेवलपरों की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप भी इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छी कोडिंग स्किल होनी बेहत जरूरी है इसको ध्यान में रखकर ही हमने आपके लिए इंडिया के बेस्ट 10 कोडिंग कोर्सेज़ आपको दिए हैं, जिन्हें सीखकर आप कोडिंग क्षेत्र में अपनी मनचाही नौकरी पा सकते हो।

FAQs

1. IIT Madras में Diploma in Programing/Diploma in Data Science की फीस कितनी है?

यह डिप्लोमा कोर्स 8 महीने का जिसमें आपको ₹70,500 जमा करने हैं।

अस्वीकरण

यह पोस्ट आपको ‘Best 10 Coding Course Fees In India’ के बारे में बताती है, जिसका उद्देश्य केवल और केवल आपको अच्छे कोडिंग कोर्स की जानकारी प्रदान करना है। यदि आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट जरूर करें, और इस पोस्ट को सभी इंडिया के नये स्टूडेंट्स के साथ जरूर शेयर करें जो कोडिंग सीखना चाहते हैं।

Leave a Comment