Best 10 Unknown Facts Beginner Coding Kaise Sikhe? क्या आपको भी कोडिंग का बादशाह बनना है? क्या आप भी किसी आईटी कंपनी में अपने सपनों की नौकरी तलाश रहें है? तो अब आपको फिक्र करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज में इस लेख में आपको 10 ऐसे जबरदस्त अज्ञात तरीक़े बताने जा रहा हूँ, जिनके ज़रिए आप 5-6 महीने के अंदर कोडिंग के बादशाह बन जाओगे बस आपको लगातार प्रयास और मेहनत करते रहना है।
इंडिया में कोडिंग के ज़रिए मिलने वाली नौकरी और सैलरी क्या है?
आप यकीन नहीं करोगे की इंडिया में एक अच्छे कोडर की चाहना बहुत अधिक होती है। एक अच्छे कोडर को कंपनी 9-10 लाख रुपये या इससे अधिक सालाना आसानी से दें देती है। इसको ओर अच्छे से समझने के लिए में आपको नीचे कुछ कोडिंग जॉब्स और उनसे प्राप्त होने वाली सैलरी की लिस्ट नीचे दे रहा हूँ।
Jobs Name / Role | Salary / Year |
Web Developer | 2.5 लाख से – 35 लाख के बीच |
Software Engineer | 2.8 लाख से – 20 लाख के बीच |
Data Scientist | 4.0 लाख से – 25 लाख के बीच |
Cyber Security Expert | 3.5 लाख से – 22 लाख के बीच |
Android Developer | 4.2 लाख से – 20 लाख के बीच |
Game Developer | 3.5 लाख से – 25 लाख के बीच |
UI/UX Designer | 2.5 लाख से – 32 लाख के बीच |
WordPress Developer | 1.5 लाख से – 08 लाख के बीच |
System Administrator | 3.6 लाख से – 10 लाख के बीच |
Best 10 Unknown Facts Beginner Coding Kaise Sikhe?
चलिए दोस्तों अब हम इन अज्ञात 10 तरीकों के बारे में जानते हैं:
1.कोई एक कोडिंग भाषा चुनें
सबसे पहला स्टेप यही है कि आप एक आसान कोडिंग भाषा से शुरुआत करें। मैंने देखा है कि ज़्यादातर बिगिनर्स यही गलती करतें हैं, वो C, C++ और Java जैसी हार्ड कोडिंग भाषा चुन लेते हैं। जिससे भाषा समझ न आने पर वें कोडिंग को बीच में ही छोड़ देते हैं। इसलिए HTML, CSS और Python जैसी आसान कोडिंग भाषा चुनें।
2.कोडिंग शुरू करने से पहले बेसिक गणित सीखें
यह भी एक जरूरी स्टेप कोडिंग में आपको बेसिक गणित भी सीखना चाहिए, क्योंकि यह आपको लॉजिग बनाने और प्रॉब्लम सुझाने में मदत करता है। अगर आपका गणित मजबूत है तो आप किसी भी प्रॉब्लम को जल्दी सुलझा सकते हो।
यह भी पढ़े – Ethical Hacker Kaise Bane
3.ख़ुद से प्रयास करें
सबसे जरूरी है कि आप जितनी कोडिंग सीखते जा रहें हैं, उसको अपने आप से लिखने की कोशिश करें, ज़्यादा से ज़्यादा कोडिंग के प्रश्न हल करें, क्योंकि अधिकतर सीखने वाले इसी स्टेज पर आकर मार खा जाते हैं। इसलिए मेरा सुझाव है कि अगर आप कोडिंग अच्छे से सीखना चाहते हैं तो रोज़ ऑनलाइन जाकर प्रश्न हल करने का प्रयास करें।
4.अपने लक्ष्य निर्धारित करें
छोटे-छोटे लक्ष्य बनाये और उनके मुताबिक चलें। जी हाँ अगर आप कोडिंग जल्दी सीखना चाहते हैं, तो अपने लक्ष्य निर्धारित करें। उदाहरण के तौर पर “आज मुझे Pyton में सभी Variables, Syntax और String को पढ़ना हैं” आप भी इसी तरह लक्ष्य बनाये और कोडिंग जल्दी सीखें।
5.अपने Projects बनाए
बहुत-बहुत महत्वपूर्ण स्टेप बिल्कुल अगर आप कोडिंग में कोई भी टॉपिक सिख चूकें हैं तो उसको प्रोजेक्ट के ज़रिए इम्प्लीमेंट भी करें। प्रोजेक्ट बनाते वक्त आप न सिर्फ़ कोडिंग सीखेंगे बल्कि नयी-नयी चुनौतियों का भी सामना करेंगे, और यहीं चुनौतियाँ आपको कोडिंग में बेहतर बनाएगी। आप इनमें से कुछ प्रोजेक्ट बना सकते हैं जैसे: (i) Simple Website Lending Page (ii) Clock (iii) Calculator (iv) Chat App (v) Music App
6.हर दिन कुछ नयी चीज़ें सीखने का प्रयास करें
अगर आप कोडिंग के साथ-साथ हर दिन उसी क्षेत्र में कुछ नया सिख सकते हैं! तो जरूर सीखने का प्रयास करें, क्योंकि यह न केवल आपकी कोडिंग स्किल बढ़ाएगा बल्कि आपको यह भी जानने का मौक़ा देगा की कोड को सही ढंग और ऑप्टिमाइज़ तरीक़े से लिखते हैं और उसको लोगों से साथ कहाँ शेयर करते हैं। इससे आप नये-नये और यूनिक प्रोजेक्ट बना पाएंगे, ज्ञान बढ़ाने के लिए आप कम्युनिटी और बड़े कॉडर्स को फॉलो करें।
7.कॉपी पेस्ट से बचे
आज के AI के जमाने में चीज़े करना इतना आसान हो गया है लेकिन वहीं AI ने हमारी सोचने समझने की शक्ति मानो ख़त्म सी कर दी है। इसलिए अब हम चीज़ों को समझने के बजाए कॉपी-पेस्ट करने लगे हैं। तो इस चीज़ से बचे, अगर आप कोडिंग पर अपनी अच्छी पकड़ बनाना चाहते हैं, तो इससे बचना होगा। चाहे की कोडिंग कोई भी समस्या हो पहले उसे अपने आप सुलझाने की कोशिश करें अगर समस्या का समाधान नहीं मिला तो आप उसे खोजें और उसके बारे में पढ़े न की कॉपी-पेस्ट करें।
8.समय-समय पर रिवीजन करें
जब भी आपको कोडिंग में किसी टॉपिक को करने या समझने में कठिनाई या आपको लगे कि में उस टॉपिक को भूल रहा या रही हूँ, तो उस टॉपिक या विषय को बार-बार दोहराएं (रिवाइज) करें। यह सबसे बेहतर उपाय है, कोडिंग जल्दी सीखने का और इससे आपकी मेमोरी पॉवर भी बढ़ेगी। जिससे आप चीज़ें ज़्यादा देर तक याद रख सकते हैं।
9.कोडिंग की ट्यूशन लें
बहुत प्रयास करने के बावजूद भी अगर आप ख़ुद से कोडिंग सीखने में असफल हो जाते हैं, तो आप इस विकल्प को चुन सकते हैं, आप अपनी इच्छानुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से कोडिंग की ट्यूशन लें सकते हैं। आज बहुत से कोडिंग सिखाने वाली कम्पनियाँ पे आफ्टर प्लेसमेंट का विकल्प भी प्रदान करती हैं।
10. योग्यता और स्किल अनुसार नौकरी की तलाश करें
जब आप अपनी चुनी हुई कोडिंग भाषा में मास्टरी हासिल कर लें, तो अब यह सही समय है अपने लिए नौकरी तलाशने का। आपके पास अब ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं कि आप कोन से क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं, नौकरी तलाशने के लिए आप Indeed और Linkedin जैसे प्लेटफार्म का सहारा लें सकते हैं।
Best 10 Unknown Facts Beginner Coding Kaise Sikhe? के लिए बेस्ट कोर्सेज़
नीचे में आपको कुछ अच्छे कोडिंग कोर्सेज़ सुझाव के तौर पर दे रहा हूँ, जिससे आपको कोडिंग सीखने में थोड़ी आसानी हो:
Course Name | Paid / Free | Links |
Sigma Web Development Course By Code With Harry | Free | Click Here |
Cybersecurity Certificate Course By Google | Paid | Click Here |
Android Developer Professional Certificate By Meta | Paid | Click Here |
Data Analytics Professional Certificate Course By Google | Paid | Click Here |
Python For Beginners | Free | Click Here |
Best 10 Unknown Facts Beginner Coding Kaise Sikhe? के लिए पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
1. Beginner कोडिंग कितने दिनों में सिख सकता है?
8-10 महीने के अंदर आप अच्छी ख़ासी कोडिंग सिख सकते हैं।
2. क्या कोडिंग के लिए गणित आना चाहिए?
हाँ, अगर आप कोडिंग सीखना चाह रहे हैं तो आपको बेसिक गणित आना चाहिए।
3. कोडिंग के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है?
कोडिंग के लिए वेब डेवलपर, सॉफ्टवेर इंजीनियर, डेटा एनालिस्ट और UI/UX जैसी जॉब्स सबसे अच्छी होती हैं।
अस्वीकरण
यह पोस्ट “Best 10 Unknown Facts Beginner Coding Kaise Sikhe?” के बारे में लिखी गई है। इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारी और सुझाव मैंने अपने अनुभव के आधार दिये हैं, क्योंकि में भी एक डेवलपर हूँ। दोस्तों अगर यह पोस्ट आपको पसंद आए तो इसको शेयर जरूर करना धन्यवाद।

मेरा नाम सनी है और में MCA ग्रेजुएट हूँ। मुझे Bloging करना पसंद है और मुझे Education, Latest Job News और Govt. Schemes जैसे विषयों पर जानकारी साझा करना अच्छा लगता है। मेरा उद्देश्य आपको इन क्षत्रों से जुड़ी हर ताजा और उच्च कोटि की जानकारी प्रदान करना है, जिससे की आप उस जानकारी का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेकर अपने जीवन में तरक्की कर सकें।