Ethical Hacker Kaise Bane in 2025

Ethical Hacker Kaise Bane in 2025

दोस्तों आज हम Ethical Hacker Kaise Bane in 2025 पर आर्टिकल लिख रहें हैं, जो कोडिंग बैकग्राउंड से आने वाले कई स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स का सपना होता है कि वह एक अच्छा एथिकल हैकर कैसे बने। लेकिन उन्हें सही दिशा निर्देश न मिलने की वजह से वें इस सपने को पूरा नहीं कर पाते, तो इसी के चलते हमने मेरे उन सभी स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए Ethical Hacker Kaise Bane in 2025 लेख को तैयार किया है।

हम इस लेख उन सभी बातों पर विचार करेंगे कि आपको एक अच्छा एथिकल हैकर बनने के लिए क्या कोर्सेज़ करने चाहिए?, किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करना चाहिए? और एक एथिकल हैकर बनने के लिए कितनी फीस लगती है? आदि। 

हैकिंग किसे कहते हैं?

अगर कोई आपकी अनुमति के बिना चुपके से आपके डिवाइस जैसे कम्प्यूटर, मोबाइल या नेटवर्क्स की सभी सुरक्षा को तोड़कर उस डिवाइस को कंट्रोल करता है, तो उस स्थिति को हैकिंग कहते हैं। हैकिंग कई प्रकार की होती है।

Hacker की परिभाषा क्या है?

साधारण शब्दों में कहें तो एक Hacker को साइबर सिक्योरिटी, नेटवर्किंग, ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोग्रामिंग की अच्छी समझ होती है। और ये इन्ही स्किल्स का प्रयोग करके दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी डिवाइस की सुरक्षा तोड़कर या उन्हें बायपास कर उनसे फायदा या उन्हें ठीक करने का काम करते हैं।

यह भी पढ़े – Web Developer Kaise Bane
हैकर कितने प्रकार के होते हैं?

सामान्य तोर पर Hacker तीन प्रकार के होते हैं, वाइट कैप हैकर, ब्लैक कैप हैकर और ग्रे कैप हैकर। तीनों हैकर अलग-अलग काम को करने के लिए जाने जाते हैं। जैसे:

वाइट कैप हैकर: इनको एथिकल हैकर (Ethical Hacker) भी बोला जाता है। यें अपने सभी काम कानून और सुरक्षा के दायरे में रहकर करते हैं। इनका काम उपकरणों की सुरक्षा को लगातार बनाए रखना होता है, जिससे की उस सुरक्षा को कोई नॉन-एथिकल हैकर तोड़ न सके।

ब्लैक कैप हैकर: इनका मुख्य काम अपने या दूसरों के फायदे के लिए किसी भी सिस्टम, उपकरण या नेटवर्क में अवैध रूप से घुसकर उपकरणों की सुरक्षा दीवार को तोड़कर नुकसान पहुँचाना है। इसलिए इन्हें Cyber Criminals भी कहा जाता है।

ग्रे कैप हैकर: ये हैकर Ethical और Non-Ethical दोनों तरह के काम कर सकने में माहिर होते हैं। दोनों तरह के कार्य कर सकने की वजह से इनकी डिमांड भी अधिक होती है।

एक हैकर की क्या सैलरी होती होती है?

जैस कि हम जानते हैं की सैलरी काम, अनुभव और स्किल्स पर निर्भर करती है। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि एक अच्छे Hacker की सैलरी कितनी होती है।

ProfileAverage Salary 
वाइट कैप हैकर (Senior) 20,00,000₹/Year – 25,00,000₹/Year
ब्लैक कैप हैकरअपने कार्य के अनुसार
ग्रे कैप हैकरअपने कार्य के अनुसार
Ethical Hacker Kaise Bane in 2025: 5 Simple Steps

Ethical Hacker Kaise Bane in 2025

अब में आपको उन सभी 5 सिंपल स्टेप्स के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे फॉलो करके आप अच्छे खासे हैकर बन सकते हैं:

Step 1. कम्प्यूटर सिस्टम और नेटवर्किंग का ज्ञान

हैकिंग सीखने के लिए आपको Computer और Networking के फंडामेंटल्स का ज्ञान होना बेहत जरूरी है, सबसे पहले बेसिक से स्टार्ट करें जाने कि चीजें कैसे वर्क करती है, VPN, Firewall, DNS, Proxy और IP Address आदि का क्या काम होता है। आप एथिकल हैकर बनने की शुरुआत इन बुक को पढ़कर कर सकते हैं, Hacking: The Art of Exploitation by Jon Erickson और BackTrack 5 Wireless Penetration Testing Beginner’s Guide by Vivek Ramachandran.

Step 2. प्रोग्रामिंग भाषा सीखें

यह सबसे जरूरी चरण है, चुनें कि आप कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में सहज हैं। वैसे हैकिंग के इस क्षेत्र सबसे लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा ‘Python’ है, लेकिन आप C, C++ या JavaScript के साथ भी शुरुआत कर सकते हैं।

Step 3. ऑपरेटिंग सिस्टम और टूल्स सीखें

अब आप कुछ समय हैकिंग टूल्स और ऑपरेटिंग सिस्टम को सीखने के लिए दें, ऑपरेटिंग सिस्टम में आप Linux सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध, Parrot OS या Windows से शुरू कर सकते हैं। साथ ही टूल्स में आप Nmap, Metasploit और Wireshark आदि जैसे टूल्स को सीख सकते हैं।

Step 4. सर्टिफाइड कोर्स और नियमों को जाने

इस समय जब आप इन तीनों चरणों को अच्छे से कर चुके होंगे, तो आप वेबसाइट सुरक्षा, वाईफाई सुरक्षा, नेटवर्क सुरक्षा और सिस्टम सुरक्षा जैसे सर्टिफाइड कोर्स करें! और नियमों की और ज़्यादा ध्यान दें। जाने कि एक एथिकल हैकर को किन-किन बातों को ध्यान में रखकर हैकिंग करनी चाहिए।

Step 5. रोज़ाना प्रयास करें

यह ध्यान में रखकर की आपको एक अच्छा एथिकल हैकर बनना है, तो इसके लिए आपको रोज़ाना और लगातार प्रैक्टिस करनी होगी। प्रैक्टिस करने के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट या किसी हैकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।

एथिकल हैकर बनने के लिए कितनी फीस लगती है?

यह आप पर निर्भर करेगा की आप किस तरह का कोर्स, किस संस्थान और कितने समय में करते हैं। लेकिन अमूमन तौर पर आपको अच्छे संस्थान से सर्टिफाइड कोर्स के लिए ₹50,000 से ₹2,00,000 तक देने पड सकते हैं। अगर आप फ्री में सेल्फ लर्निंग कर सीखना चाहते हैं, तो आप यूट्यूब और ऑफिसियल वेबसाइट से सीख सकते हैं।

Ethical Hacker बनने के लिए कोर्सेज़

में आपको नीचे टॉप 5 एथिकल हैकिंग कोर्सेज़ की लिस्ट दे रहा हूँ, जिसके ज़रिए आप हैकिंग सीख सकते हैं:

Course NameRatingsPaid / Free Links
Cybersecurity Certificate By Google4.8PaidCheck Here
Ethical Hacking Essentials (EHE)4.6PaidCheck Here
Introduction to Ethical Hacking4.5FreeCheck Here
Learn Python & Ethical Hacking From Scratch4.6PaidCheck Here
Ethical Website Hacking / Penetration Testing4.6Paid Check Here
Ethical Hacker Kaise Bane in 2025 के लिए FAQs

1. हैकिंग के लिए बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?

हैकिंग के लिए Kali Linux बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है।

2. एक सीनियर एथिकल हैकर की सैलरी कितनी होती है?

एक अच्छे सीनियर एथिकल हैकर की सैलरी 1 से 1.5 लाख/माह के बीच होती है।

3. हैकिंग के लिए बेस्ट प्रोग्रामिंग भाषा कौन-सी होती है?

हैंकिंग के लिए सबसे प्रसिद्ध प्रोग्रामिंग भाषा Python है।

अस्वीकरण

यह जानकारी ‘Ethical Hacker Kaise Bane in 2025’ के बारें में दी गई है। साथ ही यह लेख केवल एक सामान्य जानकारी साझा करने के लिए लिखा गया है, हम किसी भी गैर कानूनी और अवैध रूप से किए गए कार्य का समर्थन नहीं करते। अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Leave a Comment