Uttarakhand Sahayak Lekhakar Vacancy 2025: 55+8 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

Uttarakhand Sahayak Lekhakar Vacancy 2025: 55+8 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

Uttarakhand Sahayak Lekhakar Vacancy 2025: 55+8 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (Uksssc) ने सहायक लेखाकार के 63 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 5 अप्रैल 2025 से 29 अप्रैल 2025 तक अपने आवेदन https://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं।

सहायक लेखाकार वेकन्सी 2025 के महत्वपूर्ण तिथियाँ
भर्ती आयोजकउत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (Uksssc)
आवेदन माध्यम ऑनलाइन 
आवेदन करने की तिथि 5 अप्रैल 2025
आवेदन करने की अन्तिम तिथि29 अप्रैल 2025
कुल रिक्तियां63
नौकरी का प्रकारसरकारी
आधिकारिक सूचनाक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
वेतनमान₹29,800 – ₹94,300
निर्धारित आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष
योग्यता12वीं, BBA/B.Com
Uttarakhand Sahayak Lekhakar Vacancy 2025: 55+8 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
रिक्तियों का विवरण 
विभाग का नामपदों की संख्या
शहरी विकास विभाग35
सहकारिता विभाग08
कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग06
नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग03
खनिकर्म निदेशालय विभाग01
प्राविधिक शिक्षा विभाग01
यूनानी एवं आयुर्वेदिक सेवाएं विभाग01
उत्तराखंड पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन विभाग02
कार्यालय सहायक–तृतीय (लेखा) विभाग04
रिकार्ड कीपर–कम–स्टोर–कीपर 01
डेटा एण्ट्री ऑपरेटर01
कुल पद 63
यूकेएसएसएससी सहायक लेखाकार वेकन्सी 2025 के लिए आयु सीमा
  • कैशियर/डेटा एण्ट्री ऑपरेटर और रीकार्ड कीपर–कम–स्टोर–कीपर पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष है।
  • तथा अन्य शेष पदों के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष होनी आवश्यक है।

नियमानुसार श्रेणी के आधार पर आयु सीमा में छूट मिलेगी।

Uksssc Sahayak Lekhakar Vacancy 2025 Educational Qualification

उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती 2025 के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से वाणिज्य (Commerce) विषय में 12th अथवा ग्रेजुएशन या BBA/B.Com की उपाधि होनी चाहिए।

उत्तराखंड सहायक लेखाकार वेकन्सी 2025 के लिए परीक्षा और चयन प्रक्रिया

उत्तराखंड सहायक लेखाकार वेकन्सी 2025 के लिए अधिकतम 100 अंकों की (MCQ) परीक्षा होगी जिसका निर्धारित समय 2 घण्टे है। परीक्षा में पास उम्मीदवार को टाइपिंग टेस्ट देना होगा, टाइपिंग टेस्ट में पास होने पर आयोग द्वारा दस्तावेज सत्यापन होगा जिसके बाद उम्मीदवार को जॉइनिंग दी जाएगी।

Uksssc Sahayak Lekhakar Vacancy 2025 Application Fee
अनुसूचित जाति/जनजाति/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/दिव्यांग के लिए₹150/-
अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹300/-
अनाथ के लिए ₹0/-
Uksssc Sahayak Lekhakar भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 

1. आपको सबसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट usssc.uk.gov.in पर जाना है।

2. अपनी पर्सनल जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।

3. लॉगिन कर, अपनी सभी शिक्षा से जुड़ी जानकारी भरें।

UKSSSC Junior Assistant 2024 Vacancy

4. फोटो (150Wx200H px) के अंदर और सिग्नेचर (150Wx100H px) के अंदर बनाकर जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करें।

5. अपनी श्रेणी के अनुसार पेमेंट करें।

6. अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल ले और इस परीक्षा की तैयारी करें।

सहायक लेखाकार वेकन्सी 2025 के लिए पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q.1. उत्तराखंड सहायक लेखाकार 2025 भर्ती की लास्ट डेट क्या है?

इस भर्ती की लास्ट डेट 29 अप्रैल 2025 है।

अस्वीकरण

इस पोस्ट में दी गई जानकारीओं की पुष्टि करना आपकी जिम्मेदारी है, लेकिन हमने सभी जानकारीओं की सटीकता बनाए रखने की पूरी कोशिश की है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसको शेयर जरूर करें और उत्तराखंड के अधिक से अधिक युवाओं तक इसको पहुंचाए धन्यवाद।

Read More

Leave a Comment