Uttarakhand Constable 2000 Posts

Spread the love

Table of Contents

Uttarakhand Constable 2000 Posts, उत्तराखण्ड पुलिस विभाग की और से 2000 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस लेख में हम आपको उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल फॉर्म 2024 के आवेदन करने की प्रक्रिया, पात्रता (Eligibility), चयन प्रक्रिया, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। यदि आप इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, तो सभी आवश्यक जानकारियाँ ध्यान से पढ़े और समय रहते आवेदन करें।
Uttarakhand Constable 2000 Posts की महत्वपूर्ण तिथियाँ
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि30 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि08 नवंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि29 नवंबर 2024
लिखित परीक्षा की अनन्तिम तिथि15 जून 2025
Uttarakhand Constable 2000 Posts का विवरण
आरक्षण श्रेणीउत्तराखण्ड जनपदीय पुलिस आरक्षी पुरुषआरक्षी पीएसी / आईआरबी पुरुष
SC30476
ST6416
OBC22456
EWS16040
UR848212
योग 1600400

Important Links for Uttarakhand Constable 2000 Posts

Official Website

Download Notification

Uttarakhand Constable 2000 Posts: वेतनमान

₹21,700 – ₹69,100 (लेवल-03)

Uttarakhand Constable 2000 Posts: आयु सीमा

18 वर्ष से 22 वर्ष तक

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / स्वतंत्रता संग्राम सेनानी – के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम 5 वर्ष की छूट होगी।

Uttarakhand Constable 2000 Posts: शैक्षिक योग्यता 

उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर, नैनीताल द्वारा इंटरमीडिएट (12th) पास

Uttarakhand Constable 2000 Posts: शारीरिक माप
  • (Height) ऊँचाई:-
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम165 cm
पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम160 cm
अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम157.50 cm
  • (Chest Measurement) सीने की माप:-
श्रेणीबिना फुलायेफुलाने पर
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए78.8 cm83.8 cm
पर्वतीय क्षेत्र / अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए76.3 cm81.3 cm

नोट:- सीने में कम से कम 05 cm का फुलाव आवश्यक है।

Uttarakhand Constable 2000 Posts की शारीरिक दक्षता परीक्षण

नोट:- शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें अभ्यर्थी को प्रत्येक आईटम में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, जो अभ्यर्थी किसी भी आईटम में 50 प्रतिशत अंक से कम अंक प्राप्त करेगा उसे उसी स्तर से अयोग्य घोषित कर परीक्षा से बाहर कर दिया जायेगा

Uttarakhand Police Constable Vacancy 2024

Uttarakhand Constable 2000 Posts की लिखित परीक्षा

पदों के चयन हेतु 100 अंकों की (Objective Type with Multiple Choice) 02 घण्टे की एक प्रतियोगी परीक्षा होगी, जिसका पाठ्यक्रम आपको नीचे दिया गया है।

Uttarakhand Constable Selection Process
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण
  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
Application Fee

अभ्यर्थियों को निम्नलिखित परीक्षा शुल्क जामा करना अनिवार्य है-

क्रम संख्याश्रेणीशुल्क
1.OBC / UR₹300.00
2.SC / ST / EWS₹150.00
3.अनाथ (ORPHAN)₹00.00

Uttarakhand Constable Bharti 2024 Syllabus

आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) व आरक्षी पीएसी / आईआरबी (पुरुष) के पदों की चयन परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम

क्रम संख्याविषय अंक
1.सामान्य हिन्दी(भाषा एवं साहित्य)20
2.सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन40
3.उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियाँ40

 

How to Apply Uttarakhand Constable 2000 Posts

हम नीचे ऑनलाइन आवेदन करने के आसान चरण बता रहे हैं। इन चरणों का पालन करके आप आसानी से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप विभाग या आयोग(UKSSSC) की Official Website – https://sssc.uk.gov.in/ पर जाएं।
  • अगर आप नए यूजर हैं तो “New Registration” पर क्लिक करें, और यदि आप पहले से ही पंजीकृत हैं तो अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें।
  • रजिस्ट्रेशन के समय अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आदि जैसी जरूरी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें।
  • सभी जानकारी सही भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करें।
  • अब आप उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के विज्ञापन पर जाएं और आवेदन करें।
  • फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद अपनी स्कैन की गई फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • इसके बाद आप अपनी श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क जमा कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • ये सभी चरण पूरे करने के बाद आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकल सकते हैं।

FAQ’s 

उत्तराखण्ड कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर 2024 से होगी और 29 नवंबर 2024 तक चलेगी।

इस भर्ती में कुल कितने पद हैं?

कुल 2000 पद उपलब्ध हैं, जिनमें से 1600 पद जनपदिय पुलिस आरक्षी (पुरुष) और 400 पद आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के लिए हैं।

उत्तराखण्ड कांस्टेबल भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा परिषद या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) पास होना अनिवार्य है।

आवेदन करने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा क्या है?

आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

उत्तराखण्ड कांस्टेबल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं:

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
  2. लिखित परीक्षा
  3. दस्तावेज सत्यापन

उत्तराखण्ड कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?

उत्तराखण्ड कांस्टेबल की सैलरी ₹21,700 से ₹69,100 (लेवल-03) के बीच होती है।

 

अस्वीकरण:- यह जानकारी उत्तराखण्ड पुलिस विभाग की और से निकली गई  2000 कांस्टेबल पदों  की भर्ती के लिए हैं, और यह विभिन्न माध्यमों के आधार पर तैयार की गई है। हम इस लेख में दी गई जानकारी की सटीकता बनाए रखने का प्रयास करते हैं, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ या संबंधित अधिसूचना की जांच करना अनिवार्य है। इसलिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक सूचना और दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसी के अनुसार आवेदन करें।


Spread the love