Uttarakhand Pharmacist Notification 2024, Apply Online, Eligibility, Selection Process

Spread the love

Uttarakhand Pharmacist Notification 2024, उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की और से कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएँ, उत्तराखण्ड में समूह ‘ग’ के अंतर्गत फार्मासिस्ट (एलोपैथिक) के 62 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तराखण्ड के इच्छुक युवा जो इस भर्ती के योग्य है, आवेदन कर सकते है।

Uttarakhand Pharmacist Notification 2024 महत्वपूर्ण तिथियाँ:-

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि16 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि29 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि18 नवंबर 2024 (सांय 5.00 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने के अन्तिम तिथि18 नवंबर 2024 (सांय 5.00 बजे तक)

 

Uttarakhand Pharmacist Notification 2024 पदों का विवरण:-

पद का नामSCSTOBC EWS UR कुल
फार्मासिस्ट (एलोपैथिक)110208063562

 

महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Links)

Official WebsiteClick Here 
Download NotificationClick Here 
Apply OnlineClick Here 

Uttarakhand Pharmacist Notification 2024: वेतनमान:-

₹35,400 – ₹1,12,400 /- (लेवल-06)

Uttarakhand Pharmacist Notification 2024: आयु सीमा:-

न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 42 वर्ष

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / स्वतंत्रता संग्राम सेनानी – के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम 5 वर्ष तक की छूट।

दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम 10 वर्ष तक की छूट।

Uttarakhand Pharmacist Notification 2024: पात्रता (Eligibility):-

अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था से फार्मेसी का डिप्लोमा हो तथा अभ्यर्थी स्टेट फार्मेसी काउंसिल उत्तराखण्ड में रजिस्ट्रीकृत भी होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया (Selection Process):-

100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की  लिखित परीक्षा ।

दस्तावेज सत्यापन।

परीक्षा शुल्क (Application Fees):-

क्रम संख्याश्रेणीशुल्क
1.अनुसूचित जाति (SC)₹150
2.अनुसूचित जनजाति (ST)₹150
3.अनारक्षित (सामान्य) (UR)₹300
4.आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)₹150
5.अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)₹300
6.दिव्यांग₹150

Uttarakhand Pharmacist Notification 2024: पाठ्यक्रम (Syllabus):-

क्रम संख्याविषयप्रश्नों की संख्याअंक
1.Pharmaceutics (फार्मासूटिक्स)1010
2.Pharmacology (फार्माकॉलोजी या औषध विज्ञान)1010
3.Pharmacognosy (फार्माकोग्नोसी)1010
4.Pharmaceutical Chemistry (फार्मास्युटिकल रसायन शास्त्र)1010
5.Hospital and Clinical pharmacy, Social Pharmacy (अस्पताल एवं नैदानिक फार्मेसी, सामाजिक फार्मेसी)1010
6.Pharmacy Laws and ethics (फार्मेसी नियम एवं नैतिकता)1010
7.Pharmacotherapeutics (फार्माकोथेरेप्यूटिक्स)1010
8.Community pharma and management (कम्यूनिटी फार्मेसी एवं मैनेजमेंट)1010
9.Anatomy and Physiology (एनाटॉमी एवं फिजियोलॉजी)1010
10.Biochemistry and pathology (बायोकेमिस्ट्री एवं पैथोलॉजी)1010
कुल योग 100100

नोट:-प्रश्न पत्र मूल्यांकन में प्रत्येक सही उत्तर का एक अंक व प्रत्येक गलत उत्तर हेतु 1/4 ऋणात्मक अंक दिया जाएगा।

Uttarakhand Pharmacist Notification 2024: आवेदन प्रक्रिया (How To Apply):-

  • सबसे पहले आवेदक विभाग की वेबसाइट www.ukmssb.org पर जाकर Apply Now पर क्लिक करें।
  • अगर आप New User हैं तो “New Registration” पर क्लिक करें, और अगर आप पहले से ही पंजीकृत हैं तो अपना User Name और Password डालें, रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक के पास अपना वैध E-Mail आईडी और Mobile Number होना आवश्यक है।
  • Registration के समय अपना नाम, पता, जन्मतिथि, आधार नंबर, आदि जैसी जरूरी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें।
  • Personal Details भरने के बाद आवेदक Educational Council Details भरें।
  • इसके बाद आवेदक अपना पासपोर्ट साइज फोटो (अधिकतम 50 KB, JPG Format) और हस्ताक्षर (अधिकतम 50 KB, JPG Format) स्कैन कर तथा वांछित दस्तावेज अपलोड करें।
  • ये सभी जानकारी सही भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपनी श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क जमा कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • ये सभी चरण पूरा करने के बाद आप आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

अस्वीकरण:- यह जानकारी उत्तराखण्ड फार्मासिस्ट एलोपैथी भर्ती 2024 के संदर्भ में दी गई है और यह विभिन्न माध्यमों के आधार पर तैयार की गई है। हम इस लेख में दी गई जानकारी की सटीकता बनाए रखने का प्रयास करते हैं, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित अधिसूचना की जांच करना अनिवार्य है। इसलिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक सूचना और दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसी के अनुसार आवेदन करें।


Spread the love